बिहार के 16 जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं, कोरोना समाप्त

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 16 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। ये राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार के औरंगाबाद, बांका, पूर्वी चंपारण,लखीसराय, मधेपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुंगेर, सहरसा, सारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार तथा पश्चिम चंपारण में एक भी नया कोरोना का मरीज नहीं मिला है। 

वहीं बिहार के पटना में सबसे ज्यादा 11 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 8 जिलों में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। आपको बता दें की इस दौरान पिछले 24 घंटे में बिहार में 91879 सैंपल की कोरोना जांच की गई है। ये बिहार के लिए अच्छा संकेत हैं।

बता दें की की कई दिनों के बाद पुरे बिहार में 100 से भी कम नए कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर यहां 76 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिस तरह से कोरोना की रफ़्तार कम होता जा रहा हैं। इससे कोरोना बिहार में बहुत जल्द समाप्त हो सकता हैं। हालांकि लोगों को अभी सावधान रहने की ज़रूरत हैं।

0 comments:

Post a Comment