खबर के अनुसार पटना में चार विषयों में 35 पदाें के लिए 303 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। लेकिन नियोजन प्रक्रिया में सिर्फ 52 अभ्यर्थी ही पहुंचे। आपको बता दें की कक्षा छह से आठ के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग तीन केंद्रों पर हुई।
वहीं आज यानि की मंगलवार को कक्षा एक से पांच के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी। इसको लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें की यहां 35 पदों के लिए काउंसिलिंग होगी। इसके लिए 5699 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।
यहां देखें लिस्ट?
दानापुर नगर परिषद में 6 सीटें 2107 अभ्यर्थी हैं।
बाढ़ नगर परिषद में 5 सीट 894 अभ्यर्थी हैं।
मसौढ़ी नगर परिषद में 7 सीट 182 अभ्यर्थी हैं।
बख्तियारपुर नगर पंचायत में 10 सीटों पर कोई अभ्यर्थी नहीं है।
खगौल नगर परिषद में 4 सीट 1319 अभ्यर्थी हैं।
मनेर नगर परिषद में 1 सीट 51 अभ्यर्थी हैं।
0 comments:
Post a Comment