बता दें की इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य विभाग की दलील है कि कोरोना टीकाकरण पर पूरा फोकस होने के कारण राज्य में नियमित टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। जिसके कारण सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया हैं। अब सप्ताह में चार दिन कोरोना टीकाकरण होगा। जिसमे दो दिन नियमित टीकाकरण होगा।
खबर के अनुसार पटना, नालंदा, दरभंगा सहित राज्य के सभी जिलों में अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही कोरोना की वैक्सीन लगेगी। वहीं रविवार को विशेष परिस्थितियों में टीकाकरण किया जा सकता हैं। इसको लेकर आदेश दिए गए हैं।
बता दें की 21 जून को बिहार सरकार ने बड़े तामझाम के साथ कोरोना टीकाकरण का महाभियान की शुरु किया था और ये दावा किया गया था की जल्द से जल्द सभी वक्तियों को वैक्सीन लगाया जायेगा। लेकिन सरकार के वैक्सीन मिशन को अब बड़ा झटका लगा है।
0 comments:
Post a Comment