बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा हैं की बिहार में अब 11वीं के ऊपर के सभी शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। 7 जुलाई 2021 से यह नियम पूरे बिहार में लागू हो जायेगा।
बता दें की कोरोना महामारी के कारण बिहार के सभी स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया था। लेकिन जैसे जैसे राज्य में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा हैं। वैसे-वैसे लोगों को छूट भी दी जा रही हैं। इसी बीच सरकार ने स्कूल कॉलेज खोलने का निर्माण लिया हैं।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है की बिहार के विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी। साथ ही साथ लोगों को कोरोना गाइडलाईन के नियमों का पालन करना होगा।
0 comments:
Post a Comment