अगस्त महीने में होगा बिहार पंचायत चुनाव, दिशा निर्देश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त महीने में बिहार पंचायत चुनाव कराये जा सकते हैं। इसको लेकर राज निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया हैं। बहुत जल्द चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता हैं।

खबर के अनुसार 10 चरणों में होनेवाले चुनाव में हर चरण में प्रत्येक जिले के 2 प्रखंडों में चुनाव कराया जाएगा। पंचायत चुनाव कराने की प्रक्रिया अगस्त महीने से शुरू हो जाएगी।  चुनावी अधिसूचना जारी होते ही पूरे राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होगी।

बता दें की कोरोना महामारी के कारण बिहार में पंचायत चुनाव समय पर आयोजित नहीं हो पाया था और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। लेकिन जैसे ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ हैं। इसके बाद पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

बिहार में पहली बार EVM के साथ साथ बैलेट पेपर से पंचायत चुनाव कराये जायेंगे। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। पहले चरण में इस्तेमाल किए गए EVM, तीसरे चरण के चुनाव में इस्तेमाल किया जाएगा। 48 घंटे के बाद मतदान का रिजल्ट आ जायेगा।

0 comments:

Post a Comment