खबर के अनुसार मानसून की टर्फ लाइन यूपी से बिहार होते हुए बंगाल से असम तक जा रही है जबकि एक दूसरी टर्फ लाइन उत्तर पूर्व बिहार से उड़ीसा तक दिख रही है। जिससे राज्य के कुछ जिलों में भरी बारिश और वज्रपात हो सकता हैं।
बता दें की मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश-वज्रपात होने की सम्भावना जताई हैं। इन इलाकों में रहने वाले लोग बारिश के दौरान घर में रहें।
वहीं बिहार के पटना, नालंदा, रोहतास, नवादा, गया, जहानाबाद व आसपास के जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पटना के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बिहार के इन जिलों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment