खबर के अनुसार बिहार में अब सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर राज्य के सभी जिलों को आदेश दिया गया हैं। नए आदेश पर कई जिलों ने रविवार से ही अमल भी शुरू कर दिया।
बता दें की बिहार के कई जिलों में टिका की कमी दिखाई दे रही हैं। जिसके कारण लोगों को टीका नहीं लग पा रहा हैं। बिहार के अरवल, लखीसराय, मधेपुरा, भोजपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण और सीवान में रविवार को एक भी टीका नहीं लगा। जबकि पांच जिलों में 100 से भी कम टीके लगे।
बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। बिहारवासी इस दिन अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर टिका लगाए।
0 comments:
Post a Comment