खबर के अनुसार बिहार के भागलपुर में चिकन की कीमत में 30 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हो गयी है। मटन सात सौ रुपये प्रति किलो बीक रहा हैं। यहीं हाल बिहार की राजधानी पटना का भी हैं। दरभंगा और नालंदा में मटन 650 रुपये प्रति किलो बिक रहा हैं और अंडा 170 रुपये प्रति कैरेट बिक रहा है।
आपको बता दें की बिहार में अंडा आंध्रप्रदेश, पंजाब व हरियाण से आता है। लेकिन कोरोना की वजह से वहां मजदूरों की समस्या हो गयी है। जिसके कारण अंडा की कीमतों में कमी नहीं आ रही हैं। वहीं हाल मटन और चिकन का भी हैं।
मटन का बिजनेस करने वाले दुकानदारों का कहना है कीआषाढ़ माह में चिकन की अच्छी बिक्री होती है। क्योंकि उसके बाद सावन शुरू हो जाता है। सावन माह में लोग मटन और चिकेन खाना पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से भी इस माह में मटन और चिकेन के दाम बढ़ें हैं।
0 comments:
Post a Comment