बारिश से पटना आने वाली कई सड़क खराब, संभलकर चलें

न्यूज डेस्क: बिहार में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई सड़कों की स्थिति खराब हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप अपने जिले से राजधानी पटना आने की सोच रहें हैं तो आप संभलकर चलें। क्यों की बारिश से बिहार की कई सड़क खराब हो गई हैं। 

बारिश से पटना आने वाली कई सड़क खराब, संभलकर चलें। 

1 .अगर आप गया से पटना के लिए निकलते हैं और जहानाबाद की सीमा में प्रवेश के पहले अलर्ट हो जाएं। वहां तेरह प्वाइंट इस तरह के हैं, जिन्हें घातक अधिसूचित किया गया हैं। इसलिए आप इस रोड पर संभलकर चलें। 

2 .अगर आप पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर सफर कर रहे हैं तो बता दें की इस सड़क पर दस घातक प्वाइंट हैं। इसलिए आप सावधानी से चलें।

3 .अगर आप पटना से आप मुजफ्फरपुर जा रहे और एनएच-77 पर हैं तो आपको बता दें की इस सड़क पर आधा दर्जन खतरनाक प्वाइंट हैं। इससे सावधान रहें।

5 .बता दें की मोकामा से बिहारशरीफ जाने के लिए इस टोल वाली सड़क का पांच घातक प्वाइंट हैं। इसलिए आप संभलकर चलें। 

6 .अगर आप एनएच-2 यानी जीटी रोड को पकड़ वाराणसी जा रहे तो बता दें की रोहतास में इस सड़क पर सोलह और औरंगाबाद में सात खतरनाक प्वाइंट हैं। 

0 comments:

Post a Comment