पटना, नालंदा और दरभंगा में एक कट्ठा में कितना वर्गफीट जमीन

न्यूज डेस्क: ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना, नालंदा और दरभंगा के शहरी इलाकों में जमीन की खरीद बिक्री तेजी के साथ हो रही हैं। राजधानी पटना के बाद नालंदा और दरभंगा शहर में जमीन की कीमत तेजी के साथ बढ़ रही हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से की बिहार के इन शहरों में एक कट्ठा कितना वर्गफुट के बराबर होता हैं।

खबर के अनुसार बिहार में 1 एकड़ में अलग अलग स्थान पर अलग अलग कट्ठा होता है। ये अंतर एक जिला में भी कई स्थान पर अलग अलग होने की सम्भावना हैं। इसलिए आप जिस जगह पर जमीन ले रहें हैं उन इलाकों के लोगों से इसके बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वैसे अगर आप राजधानी पटना की बात करें तो यहां के ज्यादातर इलाकों में 1 कट्ठा 3.125 डिसमिल यानि की 1361.25 वर्गफीट के बराबर होता हैं। पटना में इसी नियमानुसार जमीन की खरीद बिक्री हो रही हैं। आप जमीन रजिस्ट्री कार्यालय में जा कर सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं दरभंगा के कुछ इलाकों में भी 1 कट्ठा 3.125 डिसमिल यानि की 1361.25 वर्गफीट के बराबर हैं। तो वहीं नालंदा में भी यहीं स्थिति हैं। अगर आप बिहार के इन शहरों में जमीन खरीद रहें हैं तो इसकी पुष्टि के पश्चात ही जमीन को खरीदें।

0 comments:

Post a Comment