EWS सर्टिफिकेट के फायदे : मिली जानकारी के मुताबिक यह सर्टिफिकेट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सामान्य लोग के लिए हैं। इससे सामान्य लोगों को सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण का लाभ मिलता हैं। इससे उन्हे सरकारी नौकरी मिलने मे कम दिक्कत आयेगी।
EWS सर्टिफिकेट बनाने के लिए दस्तावेज : अगर आप EWS सर्टिफिकेट बनाना चाहते हैं तो आपके पास Voter ID, Aadhar Card No, Email ID, Mobile No, Photo (350Kb) और Total Income of Family होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :
1 .EWS सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपआधिकारिक वेबसाइट http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ को सबसे पहले गूगल में सर्च करें।
2 .इसके बाद आप User ID और Password से लॉगिन करें।
3 .अब आपको Economically और Issuance of Economically Weaker Section Certificate पर Click करना है।
4 .इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिस फॉर्म को आपको सही-सही भरना हैं।
5 .आपको “I Agree” पर क्लिक करके Captcha को Solve करना पड़ेगा। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment