खबर के अनुसार पूर्णिया में ऐसे लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा हैं जिनकी उम्र 60 साल से कम हैं और ये लोग फर्जी तरीकों से वृद्धावस्था पेंशन योजना में जुड़कर इसका लाभ उठा रहे थें। अब आधार बेस्ड लाइफ सर्टिफिकेशन के दौरान ये लोग पकड़ में आये हैं।
बता दें की विभाग ने अब इसपर एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं। साथ ही साथ इसकी जांच करने को भी कहा हैं। वहीं विभाग के आदेश पर डीएम राहुल कुमार ने वृद्धजन पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों के पेंशन भुगतान पर रोक लगा दी हैं।
विभाग ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहा हैं जो फर्जी तरीकों से पेंशन का लाभ ले रहे हैं। अब तक विभाग ने सिर्फ पूर्णिया में 12 हजार 572 लोगों को चिन्हित किया हैं, जिनकी उम्र 60 साल से कम हैं और ये लोग फर्जी तरीकों से पेंशन का लाभ लिए हैं।
0 comments:
Post a Comment