बिहार में 15 अगस्त के बाद पंचायत चुनाव की घोषणा

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 15 अगस्त के बाद कभी भी पंचायत चुनाव का एलान किया जा सकता हैं। क्यों की आयोग ने इसको लेकर सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया हैं।

खबर के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के अधिकारियों से कहा है की वो 15 अगस्त तक पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर लें। जैसे ही ये तैयारी पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद बिहार में पंचायत का चुनाव की घोषणा की जा सकती हैं।

बता दें की इस साल बिहार में मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चार पदों पर मतदान एम-2 ईवीएम (M-2 EVM) के माध्यम से कराए जाएंगे। जबकि शेष पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव होंगे।

दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग ने विभिन्‍न जिलों से मतदान के शेड्यूल मंगाने व उन्‍हें स्‍वीकृत करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। साथ ही साथ ईवीएम मशीन के जांच की प्रक्रिया भी करीब-करीब पूरी कर ली हैं। बहुत जल्द पंचायत चुनाव का एलान किया जा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment