खबर के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट प्रतिदिन कोलकाता का हैदराबाद के लिए उड़ान भर रही हैं। बता दें की इससे पहले सिर्फ स्पाइस जेट की फ्लाइट उड़ान भर रही थी। इंडिगो के आ जानें से यात्रियों को फ्लाइट टिकट भी सस्ते दरों पर मिल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से कोलकाता और हैदराबाद के लिए फ्लाइट की बुकिंग चल रही हैं। यात्रीगण टिकट की बुकिंग इंडिगो एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जा कर कर सकते हैं। आपको सस्ती दरों पर टिकट मिल जायेगा।
दरभंगा से कोलकाता, हैदराबाद की डायरेक्ट फ्लाइट, किराया 3,375 रुपये।
दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता का किराया : 3375 रुपया
दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद का किराया : 4005 रुपया।
ऑनलाइन टिकट करें बुक : https://www.goindigo.in/booking/flight-select.html

0 comments:
Post a Comment