ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना, रांची, दरभंगा समेत बिहार-झारखंड के कई शहरों में ऐसा देखा जाता है कि जो जमीन विवादीत हैं जिसका दाख़िल ख़ारिज नहीं होता है या जमीन सरकारी होती है तथा अन्य कोई भी समस्या रहता है तो ऐसे परिस्थिति में लोग उस जमीन को बेचकर निकलना चाहते हैं। इसलिए जमीन खरीदते समय सावधानी बहुत जरुरी हैं।
पटना, रांची, दरभंगा में इन 5 लोगों से भूलकर भी ना खरीदें जमीन।
1 .पटना, रांची, दरभंगा में ऐसे ब्रोकर या बिल्डर से जमीन भूलकर भी ना खरीदें जो रेरा से रजिष्टर ना हो। आपका पैसा डूब सकता हैं।
2 .इन शहरों में जमीन खरीदने से पहले देखना होगा कि वह जमीन पुस्तैनी प्रॉपर्टी है या स्वयं अर्जित प्रॉपर्टी हैं। यदी पुस्तैनी प्रॉपर्टी हैं तो ऐसे परिस्थिति में आपको यह देखना होगा कि उस प्रॉपर्टी में कितना हिस्सेदार हैं।
3 .पटना, रांची और दरभंगा में वैसे लोग से जमीन खुलकर भी ना खरीदें जो जमीन के कागजात दिखाने से मना करता हैं।
4 .जमीन के कागजात ऑनलाइन या ऑफलाइन के द्वारा सत्यापित नहीं होते हैं तो आप ऐसी परिस्थिति में वो जमीन भूलकर भी ना खरीदें।
5 .अगर कोई व्यक्ति सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने से मना करता हैं तो आप जमीन ना खरीदें। क्यों की सरकारी अमीन से जमीन नापी कराने पर इसका मान्य कोर्ट में भी होगा लेकिन प्राइवेट अमीन का नहीं।

0 comments:
Post a Comment