ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगर आप कोई जमीन या प्रॉपटी बेचने जा रहे हैं तो आपको मुख्य रूप से एग्रीमेंट बनाना चाहिए। क्यों की जमीन की खरीद बिक्री के दौरान कई बार प्रॉपटी का रेट कोई और तय होता है। लेकिन खरीदार के पास उतना पैसा नहीं रहता हैं, ऐसे में खरीदार आपको कानूनी कारवाई की धमकी दे सकता हैं।
बिहार में जमीन बेचते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान?
1 .बिहार में जमीन बेचने से पहले एग्रीमेंट बनाये और एग्रीमेंट में जो दो ग्वाह हैं उनका हस्ताक्षर आवश्य लें।
2 .अगर किसी कारण बस खरीदार की मृत्यु हो जाता है तो आप परेशानी में फंस सकते हैं। इसलिए एग्रीमेंट पेपर पर उत्तराधिकारी का नाम अंकित करें।
3 .अगर आप कोई जमीन या प्रॉपटी बेचने जा रहे हैं तो प्रॉपर्टी के मुख्य कागजात को इक्कठा करें। क्यों की खरीदार इसकी मांग कर सकता हैं।
4 .जमीन खरीद बिक्री के दौरान आप पैसा ऑनलाइन या चेंक के माध्यम से ही लें।
5 .अगर जमीन पर कोई लोन हैं तो इसे ख़त्म करने के बाद ही जमीन को बेचें। बरना आप क़ानूनी पेंच में फंस सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment