खबर के अनुसार पटना के सात जगहों पर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए 1958 करोड़ का टेंडर जारी किया गया हैं। इस पैसे से पटना के सात जगहों पर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जायेगा।
आपको बता दें की शहर के कॉरिडोर-2 के अंडर आने वाले स्टेशनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई हैं। साथ ही साथ जगह का भी चयन किया गया हैं। पटनावासी 2024 से मेट्रो ट्रेन का आनंद उठा सकेंगे।
पटना के इन सात जगहों पर बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन।
गांधी मैदान- भूमिगत,
पीएमसीएच- भूमिगत,
पटना स्टेशन- भूमिगत,
आकाशवाणी- भूमिगत,
पटना विश्वविद्यालय- भूमिगत,
राजेंद्र नगर- भूमिगत स्टेशन होगा,
मोइन उल हक स्टेडियम- भूमिगत,

0 comments:
Post a Comment