बिहार में बड़े भाई की प्रॉपर्टी में छोटे भाई का कितना अधिकार

न्यूज डेस्क: बिहार में कई बार ऐसा देख गया हैं की परिवार के सभी सदस्य एक साथ रहते हैं। इस दौरान कई तरह की प्रॉपटी की खरीद बिक्री होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की कानून के मुताबिक बड़े भाई की कौन सी प्रॉपटी में छोटे भाई का अधिकार होता हैं।

बिहार में बड़े भाई की प्रॉपर्टी में छोटे भाई का कितना अधिकार।

1 .अगर बड़े भाई के पास कोई पैतृक संपत्ति हैं तो उस संबंधित पर छोटे भाई का जन्म से अधिकार सिद्ध होता हैं। इस अधिकार से कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं कर सकता हैं। 

2 .अगर परिवार के सभी सदस्य मिलकर कोई प्रॉपटी खरीदते हैं तो ऐसे परिस्थिति में उस प्रॉपर्टी पर सभी भाई का अधिकार होता हैं।

3 .यदी कोई भाई किसी तरह का प्रॉपर्टी अपने नाम से रजिस्ट्री कर लेता है तो ऐसे परिस्थिति में अन्य भाई पार्टीशन सूट का मुकदमा करने उस जमीन से अपना हक जता सकता हैं।

4 .यदी कोई भाई अपना पत्नी के नाम से कोई प्रॉपर्टी खरीदता है तो ऐसे परिस्थिति में अन्य भाई का उस प्रॉपर्टी पर कोई अधिकार नहीं जता सकता हैं।

5 .अगर बड़े भाई अपनी कमाई से कोई प्रॉपटी खरीदता हैं तो उसपर छोटे भाई का अधिकार नहीं होता हैं। चाहें छोटा भाई नबालिक ही क्यों ना हो।

0 comments:

Post a Comment