ज्योतिष की मानें तो पटना में स्थित पटन देवी मंदिर शक्ति उपासना का प्रमुख केंद्र माना जाता है। देवी भागवत और तंत्र चूड़ामणि के अनुसार, सती की दाहिनी जांघ यहीं गिरी थी। जो भी भक्त यहां माता की पूजा करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
मंदिर के महंत विजय शंकर गिरि बताते हैं कि यहां वैदिक और तांत्रिक विधि से पूजा किया जाता है। जो भी भक्त इस मंदिर में सच्चे दिल से पूजा करते हैं उनके जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में खुशहाली बनी रहती हैं। इसलिए आप भी यहां पूजा करें।
मिली जानकारी के अनुसार पटना के इस पटनदेवी मंदिर परिसर में मां महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती की स्वर्णाभूषणों, छत्र व चंवर के साथ विद्यमान हैं। लोग प्रत्येक मांगलिक कार्य के बाद यहां आते हैं। मां अपने भक्तों की सभी मुराद पूरी करती हैं।
0 comments:
Post a Comment