पटना जिले में कब कहां होगा पंचायत चुनाव, यहां देखें कार्यक्रम

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जाएंगे। इसको लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ गाइडलाइन भी जारी किये गए हैं।

पटना जिले में कब कहां होगा पंचायत चुनाव, यहां देखें कार्यक्रम?

दूसरा चरण: प्रखंड - पालीगंज, मतदान तिथि 29 सितंबर।

तीसरा चरण: प्रखंड - नौबतपुर, बिक्रम , मतदान तिथि 08 अक्टूबर।

चौथा चरण: प्रखंड - दुल्हिनबाजार,  बिहटा, मतदान तिथि 20 अक्टूबर।

पांचवां चरण: प्रखंड - धनरूआ, खुसरूपुर , संपतचक , मतदान तिथि 24 अक्टूबर।

छठवां चरण: प्रखंड - पुनपुन, मसौढ़ी, मतदान तिथि 03 नवंबर।

सातवां चरण: प्रखंड - फुलवारीशरीफ, दनियावां, पटना सदर 15 नवंबर।

आठवां चरण: प्रखंड - बाढ़, पंडारक, मतदान तिथि 24 नवंबर।

नौवां चरण: प्रखंड - फतुहा, बख्तियारपुर, मतदान तिथि 29 नवंबर।

दसवां चरण: प्रखंड - घोसवरी, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, मतदान तिथि 8 दिसंबर।

ग्यारहवां चरण: प्रखंड - मनेर, दानापुर, मतदान तिथि 12 दिसंबर।

0 comments:

Post a Comment