खबर के अनुसार मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों के एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन स्कीम) के तहत पीएसबी के योगदान में 4 फीसदी तक वृद्धि करने का फैसला किया है। इस फैसले से लाखों कर्मचारियों के पारिवारिक पेंशन में 30 फीसदी तक वृद्धि हो जाएगी।
बता दें की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही साथ सरकारी बैंक के कर्मचारियों की फैमिली पेंशन को बढ़ाने पर भी सहमति बनी।
मिली जानकारी के अनुसार मोदी सरकार बैंक कर्मचारियों के लिए पेंशन भुगतान 9284 रुपये की पूर्व सीमा से 30,000- 35,000 रुपये तक बढ़ा सकती हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से बहुत जल्द कोई अधिसूचना जारी किया जा सकता हैं।
0 comments:
Post a Comment