कोडरमा, पटना और धनबाद में बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: कोडरमा, पटना और धनबाद शहर में बंपर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी इन शहरों में मौजूद संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार नोटिश को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

1 .Koderma District Health Society Bharti 2021

पद का नाम : Staff Nurse, ANM, Block Data Manager and various post

पदों की संख्या : कुल 48 पद।

योग्यता : पदों के अनुसार 

नौकरी का स्थान : कोडरमा

आधिकारिक वेबसाइट : https://koderma.nic.in/

आवेदन की अंतिम तिथि : 5 अगस्त 2021

2 .बिहार पुलिस में भर्तियां 

 पद का नाम : अवर निरीक्षक

 योग्यता : मान्यता प्राप्त संसथान से स्नातक 

 पदों की संख्या : 21 पद

 नौकरी का स्थान: पटना 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 9 अगस्त 2021

3 .इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस धनबाद

 पद का नाम : Non-Teaching

 योग्यता : ग्रेजुएट्स 

 पदों की संख्या : 73 पद

 नौकरी का स्थान : धनबाद

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15-08-2021

 आधिकारिक वेबसाइट : www.iitism.ac.in.

ऐसे करें अप्लाई : अगर आप कोडरमा, पटना और धनबाद में नौकरी करना चाहते हैं तो आप इन संस्थानों के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और ऑनलाइन के द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment