खबर के अनुसार पूरे बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 19 जिलों में एक भी नये कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। बिहार में अब संक्रमण दर 0.03 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया हैं।
वहीं राज्य के समस्तीपुर जिला में सर्वाधिक सात नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर करीब-करीब समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया हैं। लेकिन फिर भी लोगों को अभी भी सावधानी बरतने की ज़रूरत हैं।
इन जिलों में नहीं मिले कोरोना मरीज : नवादा, पूर्णिया, रोहतास, शेखपुरा, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, अररिया, अरवल, बांका, भोजपुर, बक्सर, सीवान, वैशाली और पश्चिमी चंपारण में कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं।

0 comments:
Post a Comment