पटना, दरभंगा नालंदा में नया बिजली कनेक्शन कैसे लें

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, दरभंगा नालंदा में आपने नया-नया घर बनाया हैं और अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको बिजली ऑफिस जानें की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार मे दो तरहा के बिजली Zone हैं।  एक South Zone (साउथ जोन दक्षिण बिहार के लोगों के लिए है) और एक North Zone (नॉर्थ जोन उत्तर बिहार के लोगों के लिए है) .आप जिस जोन में हैं उस जोन की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

नया बिजली कनेक्शन के लिए दस्तावेज: पटना, दरभंगा, नालंदा में नया बिजली कनेक्शन के लिए आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, स्वामित्व का दस्तावेज यदि परिसर आपके स्वामित्व में है या किराए / पट्टे, किराए / लीज डीड के कागजात, फोटो, 

वेबसाइट लिंक : https://nbpdcl.co.in/(S(qf25xgmv5ldiuwlynr1vobry))/frmLTNewConnection.aspx

आप जिस जोन में रहते हैं उस जोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर  New Service Connection के विकल्प पर क्लिक करें। फिर मोबाइल नंबर भरें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। आपको उस फॉर्म में सही-सही जानकारी भरकर सब्मिट करनी हैं। 

0 comments:

Post a Comment