बता दें की बिहार के इन शहरों में कई बार देखा गया है की जमीन विवादीत होती है या फिर अन्य कोई भी समस्या रहता है तो ऐसे परिस्थिति में उस प्रॉपर्टी का मालिक उस प्रॉपर्टी को बेच देता है और अपना छुटकारा पाना चाहता हैं। इसलिए आप जमीन की खरीदारी सावधानी पूर्वक करें।
समस्तीपुर, पटना और गया शहर में सही जमीन कैसे खरीदें?
1 .बिहार के समस्तीपुर, पटना और गया शहर में जमीन खरीदने जा रहे हैं तो आप जमीन के कागजात जैसे केवाला, रसीद, खतियान आदि की जांच अनिवार्य रूप से करें।
2 .आप जमीन खरीदने से पहले दाख़िल ख़ारिज का सत्यापन करें। अगर उस जमीन का दाख़िल ख़ारिज नहीं हुआ है तो ऐसे परिस्थिति में उस प्रॉपर्टी को खरीदने से बचें।
3 .समस्तीपुर, पटना और गया शहर में जो जमीन खरीद रहें हैं उसका नया रशीद देखें। यदी लगान रशीद अपडेट नहीं हैं तो लगान रशीद अपडेट करने को कहें।
4 .जमीन पर कोई मुकदमा कोर्ट में लंबित हैं या नहीं इसका भी सत्यापन करें। इसके लिए आप किसी वकील की सलाह ले।
5 .जमीन पर कोई लोन निकाला गया है या नहीं, इसकी भी जांच करें। जमीन खरीदने से पहले आप स्थानीय कानून के बारे में भी पता करें।

0 comments:
Post a Comment