हाजीपुर, राजगीर और गया में बनेगा सीएनजी स्टेशन


न्यूज डेस्क: बिहार में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए राजधानी पटना के साथ साथ राज्य के अन्य जिलों में भी विशेष कदम उठाये जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार पटना के बाद अब बिहार के हाजीपुर, राजगीर और गया में भी सीएनजी स्टेशन बनाया जायेगा।

खबर के मुताबिक इस महीने से ही इन सीएनजी स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इस स्टेशनों के निर्माण होने से लोगों को महंगे हो रहे पेट्रोल से भी छुटकारा मिल जायेगा।

बता दें की इन सीएनजी स्टेशन के निर्माण होने से इस रुट पर सीएनजी बसों का भी संचालन किया जायेगा। ये बसें पटना से राजगीर होते गया और हाजीपुर होते मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। इससे किराया में भी कमी होगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसआरटीसी के प्रशासक श्याम किशोर ने कहा कि गेल के अधिकारियों से उनकी बैठक हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन शहरों में सीएनजी रीफ्यूलिंग सेंटर का निर्माण कर लिया जायेगा। इससे यहां के लोगों को भी काफी लाभ होगा और लोग सीएनजी गाड़ियां भी इस्तेमाल कर सकेंगे। 

0 comments:

Post a Comment