बिहार पंचायत चुनाव को लेकर आ रही बड़ी खबर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई तरह के दिशा निर्देश दिए हैं। जिसके अनुसार पंचायत चुनाव कराये जाएंगे।

खबर के अनुसार EVM मशीन पर मुखिया पद के उम्मीदवार का नाम सफेद कागज पर हरे रंग से दर्ज किया जाएगा। इसको लेकर आयोग के द्वारा निर्देश दिए गए हैं। वहीं पंचायत समिति प्रत्याशियों की पहचान मतदाता सफेद कागज पर नीले रंग से करेंगे। 

वहीं जिला परिषद सदस्य के लिए सफेद कागज पर लाल स्याही से नाम दर्ज किया जायेगा। प्रत्याशियों की क्रम संख्या और नाम ईवीएम की बाईं तरफ जबकि चुनाव चिह्न दाएं तरफ रहेगा। इसको लेकर आयोग ने सभी जिले के अधिकारियों को सूचना भेज दी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव की तैयारी करीब-करीब पूरी की जा चुकी हैं। EVM मशीन की जांच भी की जा चुकी हैं। निर्वाचन आयोग ने सभी जिले से 15 अगस्त तक फीडबैक मांगा हैं। इसके बाद पंचायत चुनाव का एलान किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment