अब पटना एयरपोर्ट को भी बेचेगी मोदी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौपने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार देश के कुल 25 एयरपोर्ट को निजी हाथों में देने का फैसला किया है। जिसमे बिहार का पटना एयरपोर्ट भी शामिल हैं।

खबर के अनुसार पटना एयरपोर्ट को साल 2023 में निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही हैं। इससे केंद्र सरकार को करीब 1000 करोड़ की राशि मिलेगी। साथ ही साथ पटना एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं में भी विस्तार हो सकेगा।

बता दें की केंद्र में जब से मोदी सरकार आई हैं तब से प्राइवेटाइजेशन के लिए कई बड़े कदम उठाये जा रहे हैं। इसी बीच  केंद्र सरकार ने बिहार के कुल 13 तरह की सरकारी संपत्तियों में हिस्सेदारी बेचने या फिर उसे लीज पर देने का फैसला किया है। 

वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने पटना से प्राइवेट पैसेंजर ट्रेनें भी चलाने का ऐलान किया हैं। साथ ही साथ बिहार के 7 सड़कों का संचालन भी निजी हाथों में देने की तैयारी चल रही हैं। इन सड़कों का रख-रखाव तथा देख-रेख निजी कंपनियां करेगी।

0 comments:

Post a Comment