खबर के अनुसार भारतीय पहलवान रवि दहिया ने बुधवार को कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में पहुंचे में कामयाबी हासिल की हैं।
बता दें की दहिया के फाइनल में पहुंचते ही देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का हो गया हैं। अगर रवि दहिया फाइनल का मुकाबला जीत लेते हैं तो देश के नाम गोल्ड मेडल हो सकता हैं। पूरे भारतवासी रवि दहिया के लिए दुआ कर रहे हैं की वो देश को गोल्ड दिलाये।

0 comments:
Post a Comment