पटना, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया सहित सभी जिलों में 11 दिन बैंक बंद रहेंगें। अगर अक्टूबर महीने में आपको बैंक से कोई काम हैं तो आप बैंक में जा कर अपना काम पूरा कर लें। बरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

खबर के अनुसार अक्टूबर माह में दशहरा, दुर्गापूजा के साथ साथ पांच रविवार पड़ेंगे।जिस दिन बैंक का काम नहीं होगा और बिहार के सभी जिलों में मौजूद प्राइवेट से लेकर सरकारी बैंक बंद रहेंगें। हालांकि आपको ऑनलाइन बैंकिंग की सुविभा मिलती रहेगी।

किस-किस दिन बैंक रहेगी बंद।

3, 10, 17, 24 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी रहेगी।  

9 अक्‍टूबर और 23 अक्‍टूबर शनिवार को बैंक बंद रहेगा।

13, 14 और 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा को लेकर बैंक बंद रहेंगे।

बैंक अधिकारियों की मानें तो अक्टूबर महीने में यहां 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। लेकिन बैंक एटीएम में हर समय रुपये रखने की व्‍यवस्‍था रहेगी। साथ ही साथ लोग ऑनलाइन के तहत पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसमें किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी।

0 comments:

Post a Comment