बिहार में तेज हवा के साथ होगी मूसलाधार बारिश, अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया हैं तथा लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया हैं।

खबर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे गुलाब चक्रवातीय तूफान का असर अब बिहार में भी दिखने लगा है। इससे पटना, नवादा, गया, दरभंगा, भागलपुर, जमुई, मुंगेर नालंदा सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं और बिजली चमक सकती हैं।

आपको बता दें की इस गुलाब चक्रवातीय तूफान के कारण बिहार के कई जिलों में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ इन इलाकों में गरज के साथ साथ तेज बारिश भी हो सकती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे इस गुलाब चक्रवात के असर से ओडिशा, महाराष्‍ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लगातार बारिश हो रही है। वहीं बिहार के कुछ इलाकों में भी इसका असर दिखाई दे रहा हैं। जिससे मौसम ठंडा हो गया हैं।

0 comments:

Post a Comment