पटना में दो घंटा करें गंगा की लहरों पर सैर, लगेंगे 300 रुपये

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब आप पटना में गंगा की लहरों पर दो घंटे सैर कर सकते हैं। क्यों की फ्लोटाफे क्रुजेज की ओर से आठ अक्टूबर से गंगा में एम वी अल्फा यानि की पानी जहाज का संचालन किया जाएगा।

खबर के मुताबिक सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पटना में ये नई पहल शुरू की जा रही हैं। इस जहाज में पाटलिपुत्र से पटना तक के माध्यम से पाटलिपुत्रा का इतिहास भी दिखाया जाएगा। यह पानी जहाज पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा।

आपको बता दें की इस पानी जहाज का संचालन सप्ताह के सभी दिन दोपहर 4:30 बजे से शाम के 6:30 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए आपको 300 रुपये देंगे होंगे। वहीं यह जहाज पटना के एनआइटी घाट से खुलकर विभिन्न घाटों की सैर कराते हुए गंगा के टापू का भी भ्रमण कराएगी।

अगर आप पुरे फेमली के साथ यहां आना चाहते हैं तो आप इस जहाज को बुक भी कर सकते हैं। आपको बता दें की तीन घंटे के लिए 12 हजार रुपये देकर जहाज को बुक किया जा सकता हैं। इस जहाज में 40 लोग बैठ कर गंगा की लहरों का मजा ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment