खबर के अनुसार शनिवार से बिहार के इन जिलों में बालू खनन का काम शुरू कर दिया जायेगा। इसके बाद लोगों को सस्ती बालू मिलेगी और बालू की किल्लत से भी छुटकारा मिल जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
आपको बता दें की इन जिलों में पहले की बंदोबस्ती में 50 फीसदी अतिरिक्त शुल्क के साथ खनन की अनुमति के प्रस्ताव को सहमति मिली है। 31 मार्च 2022 तक पहले की बंदोबस्ती के आधार पर यहां बालू खनन का कार्य किया जायेगा।
बिहार सरकार के इस फैसले से बिहार के नवादा, वैशाली, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज और बक्सर जिलों में घर-मकान बनाने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा तथा उन्हें बालू की अधिक कीमतों से भी छुटकारा मिल जायेगा।
0 comments:
Post a Comment