खबर के अनुसार प्रयागराज में स्ट्रीट लाइट फेज वायरिंग और अन्य कार्यों के चलते चार घंटे बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। इसको लेकर पहले ही सूचना जारी कर दिया गया हैं। हालांकि जहां कार्य निर्धारित समय से पहले समाप्त हो जाएंगे, वहां आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
आपको बता दें की सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक यह कटौती शेड्यूल्ड है। इस समय प्रयागराज के कुछ मोहल्ले बिजली कटौती की जद में रहेंगें और यहां बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। हालांकि यह भी कोशिश रहेगी कि जिस क्षेत्र में बिना कटौती के काम हो सके वहां बिजली नहीं काटी जाएगी।
जानें कौन-कौन मोहल्ले कटौती की जद में?
प्रयागराज के अल्लापुर, बैरहना, कीडगंज, दारागंज, रामबाग, फोर्ट रोड, गऊघाट, बक्शी बांध, आवास विकास, नैनी टीएसएल, कोहना, जेल रोड आदि मोहल्ले शामिल हैं। जहां चार घंटे प्रतिदिन बिजली की कटौती की जाएगी। इस समय मेंटिनेंस का काम होगा।
0 comments:
Post a Comment