6 अक्टूबर को होगी पटना सहित 8 जिलों में बालू घाटों की नीलामी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिलों में बालू घाटों की नीलामी 6 अक्टूबर को की जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में खान एवं भूतत्व विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। अब खान एवं भूतत्व विभाग ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया हैं। बहुत जल्द बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

आपको बता दें की ई निविदा के जरिए बालू घाटों की नीलामी होगी। खान एवं भूतत्व विभाग का जोर अधिक से अधिक बालू घाटों की नीलामी एकबार में करने की है। निकाली की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय जिलों में बालू घाटों पर खनन शुरू हो जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार ई निविदा के जरिए बालू घाटों की नीलामी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को पूरी प्रणाली तैयार करने को कहा गया हैं। जैसे ही प्रणाली तैयार होगा इसके बाद 6 अक्टूबर को बालू घाटों की नीलामी होगी। इसके बाद इन जिलों में भी बालू की किल्लत समाप्त हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment