बिहार के 8 जिलों में बालू खनन के लिए नया टेंडर होगा जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में घर-मकान बनाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के 8 जिलों में बालू खनन के लिए नया टेंडर जारी किया जायेगा। इसको लेकर बिहार कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई हैं।

खबर के अनुसार नीतीश सरकार ने बालू घाट बंदोबस्त अवधि में विस्तार किया हैं। यह विस्तार 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगा। बिहार के नवादा, अरवल, बांका, बेतिया में यह विस्तार किया गया है। जबकि मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली में बंदोबस्ती किया गया है।

वहीं नीतीश सरकार ने खनन विभाग को पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बालू घाटों की बन्दोबस्ती छोड़ चुके एजेंसियों की जगह नए टेंडर जारी करने के आदेश दिए हैं। बहुत जल्द नया टेंडर जारी किया जायेगा।

बिहार के  पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय मेंनया टेंडर जारी होने के बाद बालू खनन का काम होगा। जबकि अन्य जिलों में बालू खनन की प्रक्रिया को शुरू करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment