छठ करने के लिए चार महानगरों से दो घंटे में आये पटना, जानें विमान किराया

न्यूज डेस्क: अगर आप इस साल राजधानी पटना में छठ करना चाहते हैं तो देश के चार महानगरों से दो घंटे में पटना पहुंच सकते हैं। क्यों की छठ के मौके पर इंडिगो, स्पाइसजेट के साथ साथ एयरइंडिया भी इस रूट पर विमान का संचालन कर रही हैं।

खबर के अनुसार त्योहारों के सीजन को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया हैं। देश के चार महानगरों के साथ साथ देश के अलग-अलग शहरों के लिए पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन सौ विमानों का संचालन किया जा रहा हैं।

कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से प्रतिदिन कई विमान पटना आ रहें हैं। अगर आप छठ करने के लिए बिहार आना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा फटाफट टिकट बुक करें। क्यों की टिकट बुकिंग की मारा-मारी चल रही हैं। जिससे टिकटों के दाम में जबरदस्त वृद्धि देखि जा रही हैं।

छठ करने के लिए चार महानगरों से दो घंटे में आये पटना, जानें विमान किराया?

पटना से दिल्ली का न्यूनतम किराया ₹ 2190 

पटना से चेन्नई का न्यूनतम किराया ₹ 3871

पटना से मुम्बई का न्यूनतम किराया ₹ 3974

पटना से कोलकाता का न्यूनतम किराया ₹ 1936

टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट लिंक : https://www.goibibo.com/flights/

0 comments:

Post a Comment