गोरखपुर के इन इलाकों में सोच समझकर खरीदें जमीन, फंस सकती है आपकी पूंजी

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग गोरखपुर में जमीन की खरीदारी कर रहे हैं। गोरखपुर शहर के बाहरी क्षेत्रों में प्रापर्टी डीलर धड़ल्ले से जमीन बेच रहें हैं और जमीन खरीदने वाले लोग भी खूब निवेश कर रहे हैं। लेकिन जरा सी लापरवाही उनकी पूंजी को डूबा सकती हैं।

खबर के अनुसार शहर के चारो ओर 200 से अधिक गांव गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के दायरे में आ चुके हैं। लेकिन वहां के भूखंडों का भू उपयोग अभी तक फाइनल नहीं हो सका है। इसलिए इन इलाकों में जमीन खरीदने से बचना चाहिए।

आवासीय या वाणिज्यिक बताकर जो भूखंड बेचे जा रहे हैं, उसका भू उपयोग ग्रीन लैंड या कुछ और हुआ तो न ही नक्शा पास होगा और न ही आप यहां घर बना सकेंगे। इससे आपकी पूंजी फंस सकती हैं। इसलिए जमीन की खरीदारी सोच समझकर करें। 

आपको बता दें की गोरखपुर शहर के चारो ओर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव है। तीन हिस्सा का काम पूरा भी हो चुका है, एक हिस्सा काम भी स्वीकृत किया जा चुका है। लेकिन जीडीए में जो नए क्षेत्र शामिल हुए हैं, वहां अभी जमीन नहीं खरीदनी चाहिए। 30 नवंबर 2021 के बाद ये स्थिति साफ होगी की  जमीन की स्थिति क्या होगी। 

0 comments:

Post a Comment