खबर के अनुसार पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया की पीएम पैकेज के तहत बिहार के लिए जितनी भी सड़क व पुल योजनाएं शेष बची हुई हैं। उन सभी योजनाओं एवं पूल को इस वर्ष स्वीकृति दे दी जाएगी।
आपको बता दें की पीएम पैकेज के शेष योजनाओं से बनने वाले हाइवे सड़क से भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, हाजीपुर और सिवान के लोगों को होगा फायदा होगा। इससे इन्हे आने जानें में सहूलियत होगी। साथ ही साथ आवागम सुगम हो जायेगा।
बिहार में बनेंगे पांच नए फोरलेन हाइवे, जानिए कहां से कहां तक?
दरभंगा-रोसड़ा सड़क।
हाजीपुर-बछवाड़ा सड़क।
बक्सर-चौसा-मोहनिया सड़क।
भागलपुर-हंसडीहा फोर लेन सड़क।
रामजानकी मार्ग में मेहरौना-सीवान फोर लेन सड़क।
0 comments:
Post a Comment