गोरखपुर में जमीन खरीदते समय पांच बातों का ध्यान रखें।
1 .गोरखपुर के जिस भी इलाके में जमीन खरीद रहें हैं तो आप पता करें की नगर निगम से उन इलाकों में जमीन खरीदने की परमिशन है या नहीं।
2 .गोरखपुर के जिस इलाके में जमीन खरीद रहें हैं तो आप सबसे पहले पता करें की यहां लैंड यूज के प्रकार क्या हैं। आप उस जमीन पर घर बना सकते हैं या नहीं।
3 .गोरखपुर में जमीन खरीदते समय आप सबसे पहले ऑनलाइन के द्वारा जमीन की डिटेल्स चेक करें और पता करें की जमीन का मालिक कौन हैं।
4 .आप जमीन के खसरा, खतियान, केवाला और रजिस्ट्री पेपर की जांच सही तरीकों से करें। इसके बाद जमीन की खरीदारी करें।
5 .जमीन खरीदने के दौरान आप जमीन की मापी सरकारी अमीन से कराये। क्यों की सरकारी अमीन की मापी कोर्ट में मान्य होगी।
0 comments:
Post a Comment