दरभंगा, छपरा, बरौनी और सीतामढ़ी होंगें हाईटेक रेलवे स्टेशन

न्यूज डेस्क: केंद्र सरकार ने बिहार के दरभंगा, छपरा, बरौनी और सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने की मंजूरी दे दी हैं। इसको लेकर रेलवे ओर से तैयारी भी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधा से लैस किया जायेगा।

खबर के अनुसार इन सभी रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का निर्माण करेगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा। 

आपको बता दें की बिहार के दरभंगा, छपरा, बरौनी और सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाए जाएंगे।  रेलवे के जमीन पर मॉल और मल्टीपर्पस बिल्डिंग बनाया जाएगा। साथ ही साथ इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक तकनीक से लैस किया जायेगा।

बिहार के इन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, सभी प्रकार की ज़रूरी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही साथ इन रेलवे स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और ‘हरित इमारत’ मानकों के अनुसार किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment