बिहार की नदियों पर खुलने वाला पुल बनाएगा IIT खड़गपुर

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की नदियां पर IIT खड़गपुर की सहायता से पीपा पुल यानि की खुलने पुल बनाया जाएगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार बिहार में नदियों के जरिये सस्ते और सुरक्षित तरीकों से माल की ढुलाई की जाएगी। साथ ही साथ यात्रियों के लिए सुगम परिवहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए नदियों में जगह-जगह पीपा पुल का निर्माण किया जायेगा।

आपको बता दें की अगले छह माह में इस पीपा पुल का ट्रायल होगा। अधिकारियों की मानें तो सरकार के द्वारा ये प्रयास किया जा रहा है कि जहाज के पहुंचते ही पीपा पुल तुरंत खुल सके ताकि यात्री व माल को पहुंचने में देरी न हो। इसके लिए IIT खड़गपुर की सहायता ली जाएगी।

बिहार में गंगा के उत्तरी तट पर जहाज के लिए पहला बंदरगाह छपरा के कालू घाट पर बनाया जायेगा। भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष जयंत सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा है की बिहार में बहुत जल्द जल मार्ग को विकसित किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment