पटना, रांची सहित कई शहरों में 16 दिन बैंक बंद, देख लें छुट्टियों की लिस्ट

न्यूज डेस्क: भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पटना, रांची सहित कई शहरों में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। नवंबर महीने में 16 दिन बैंक के काम नहीं होंगे। हालांकि ऑनलाइन सेवा जारी रहेगा।

आपको बता दें की नवंबर महीने में 7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। जबकि 13 नवंबर को दूसरा और 27 नवंबर को चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगें। इस दिन भी आप ऑनलाइन के द्वारा पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। इसमें कोई रुकावट नहीं आएगी।

पटना, रांची सहित कई शहरों में 16 दिन बैंक बंद, देख लें छुट्टियों की लिस्ट?

5 नवंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर के बैंक बंद रहेगा। 

6 नवंबर को गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे। 

10 नवंबर को पटना और रांची में बैंक को बंद रहेगा।

11 नवंबर को पटना में बैंक बंद रहेंगे। 

12 नवंबर को शिलांग में बैंक बंद रहेगा।

19 नवंबर को आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंक को बंद रहेगा।

7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। 

13 नवंबर को दूसरा शनिवार और 27 नवंबर को चौथा शनिवार को बैंक बंद रहेगा।

0 comments:

Post a Comment