पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में बढ़ेगा ठंड का असर

न्यूज डेस्क: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया सहित राज्य के सभी जिलों में आज से ठंड का असर बढ़ना शुरू हो जायेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार  5 से 11 नवंबर के बीच राज्य के कुछ इलाकों में हल्‍की से बेहद हल्‍की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट होगी। 

मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि बिहार के कुछ जिलों में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट हो सकती हैं। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया सहित कई जिलों में कोहरा भी शुरू हो सकता हैं। 

आपको बता दें की अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्‍य से एक से दो डिग्री तक कम रहने की उम्‍मीद है। जिसके कारण राज्य में ठंड की दस्तक हो सकती हैं। लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता हैं, इसलिए आप ठंड से बचने की व्यवस्था कर लें। 

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया के बाजार में गर्म कपड़े भरपूर मात्रा में उपलब्ध हो गए हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर के कई मॉल में गर्म कपड़े पर 25 से 40 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा हैं। इसलिए आप फटाफट गर्म कपड़े खरीद लें।

0 comments:

Post a Comment