खबर के अनुसार बैंकों के रिटायर्ड अधिकारियों के लिए निदेशालय में पद सृजित किए गए हैं। राज्य में पहली बार बैंकों के रिटायर्ड अधिकारियों की बहाली की जाएगी। इन कर्मियों को नवगठित सांस्थिक वित्त निदेशालय में रखा जाएगा।
बता दें की इन बैंक कर्मियों को बिहार सरकार की नौकरी करने के लिए एक जनवरी 2022 तक आयु सीमा 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे बैंक अधिकारी 65 वर्ष की उम्र तक सेवा में बने रह सकते हैं और बिहार सरकार को अपनी सेवा दे सकते हैं।
कैसे होगा चयन : नीतीश सरकार रिटायर्ड बैंक कर्मियों को साक्षात्कार के आधार पर चयन करेगी। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को नवगठित सांस्थिक वित्त निदेशालय में रखा जाएगा। साथ ही साथ उन्हें उचित सैलरी भी दी जाएगी। इसके लिए निदेशालय का गठन जून 2019 में ही किया गया था।
0 comments:
Post a Comment