पटना, पूर्णिया, नालंदा सहित सभी जिलों में कल से इंटर की परीक्षा, केंद्रों पर धारा 144 लागू

न्यूज डेस्क: पटना, पूर्णिया, नालंदा सहित सभी जिलों में कल से इंटर की परीक्षा शुरू हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते होते सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू की गई हैं। साथ ही साथ कई तरह के दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। जिसका पालन सभी लोगों को करना होगा।

खबर के अनुसार बिहार में स्वच्छ, कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार बोर्ड द्वारा राज्य के सभी जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही साथ सही और शांति तरीकों से एग्जाम कराने को कहा गया हैं।

बता दें की बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश दिए हैं। साथ ही साथ हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी। बोर्ड ने कहा है की परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी ए‍वं वीक्षक मोबाइल फोन  लेकर नहीं जाएंगे।

बोर्ड ने कहा है की 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:20 तक प्रवेश मिलेगा। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू होगी, इसके लिए 1:35 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा। वहीं अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो तो छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक खाता लेकर सेंटर पर आ सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment