कैप्टन रोहित का जलवा, इस मामले में विराट कोहली से आगे

खेल समाचार : भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा को इंडिया टीम का नया कैप्टन बनाया हैं। बता दें की रोहित शर्मा इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी किये हैं और उनके जीत का प्रतिशत विराट कोहली से कहीं ज्यादा हैं और आईपीएल में तो रोहित का जलवा ही कुछ और हैं।

खबर के अनुसार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम हैं। वो इस मामले में विराट कोहली से कहीं आगे हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

बता दें की टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 161 छक्के लगाए हैं। इसके बाद भारत के रोहित शर्मा ने 150 छक्के लगाने का रिकॉड बनाया हैं। वहीं तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम हैं। जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 124 छक्के लगाए हैं।

रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड। 

1 .विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने 19 मैचों में भारत की कमान संभाली जिसमें से 15 में भारत को जीत मिली। 

2 .मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। 

3 .आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में रोहित शर्मा धोनी से भी आगे हैं। 

4 .रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी में 19 मैचों में 41.88 के औसत से 712 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 160 रहा। जबकि पांच अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं।

0 comments:

Post a Comment