खबर के अनुसार बिहार में समय-समय पर भूमि एवं राजस्व विभाग द्वारा नए-नए प्रयासों के माध्यम से जमीन बंटवारा में होने वाले विवाद को कम करने और रोकने की कोशिश की जाती हैं। ताकि लोगों के घर में शांति बनी रहेगी और लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन ना हो।
बिहार सरकार द्वारा जारी नई व्यवस्था के अनुसार अगर परिवार के पांच में से तीन भाई चाहेंगे तो बंटवारा मान्य होगा, लेकिन बटवारे के दौरान पंचायत के लिए गठित समिति में मुखिया, हारे हुए मुखिया प्रत्याशी और वार्ड सदस्य का होना जरूरी हैं।
ऐसे करें पारिवारिक बंटवारा।
1 .सभी भाई साथ बैठे और पंचायत के मुखिया, सरपंच, पांच को भी शामिल रहें।
2 .इसके बाद एक सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर जमीन की डिटेल्स लिखें। साथ ही साथ किसके हिस्से में कौन सी जमीन होगी उसे भी अंकित करें।
3 .जमीन के बटवारा के दौरान इस स्टाम्प पेपर पर मुखिया, मुखिया चुनाव के निकटतम प्रतिद्वंद्वी, वार्ड सदस्य आदि दस्तखत करेंगे।
4 .इसके बाद सभी भाई अपने-अपने नाम से जमीन की रजिस्ट्री कराकर कागज अलग-अलग कर लें। बता दें की पारिवारिक बटवारे के जमीन की रजिस्ट्री मात्र 100 रुपये में होती हैं।
0 comments:
Post a Comment