पटना : बिहार में शिक्षकों को देनी ही होगी शराब की सूचना

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के शिक्षकों को शराब की सूचना देनी ही होगी। विभाग ने साफ कर दिया हैं की सरकार ये आदेश वापस नहीं लेगी। सरकार ने अपना  पक्ष सामने रख दिया हैं। 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा है की यह आदेश नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता के लिए शिक्षकों से की गयी एक अपील हैं। वहीं बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी कहा है कि सरकार शिक्षकों के जरिए नशा मुक्ति अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहती है।

बता दें की मंत्री ने शनिवार को कहा की शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सरकार के आदेश में कुछ भी गलत नहीं है। सरकार ने जिसतरह से लोगों से अपील की है कि शराबबंदी लागू होनी चाहिए और वही अपील शिक्षकों से भी की गई है। 

मंत्री के बयान के बाद अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बिहार सरकार के हर कर्मचारी और अधिकारी ने शपथ ली है कि वह खुद नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करेंगे। इसलिए शिक्षकों से भी अपील की गई हैं। बता दें की सरकार के मंत्री और सचिव के बयान से ये साफ हैं की सरकार इस आदेश को वापस नहीं लेगी और शिक्षकों को शराब और शराबियों के बारे में जानकारी देनी होगी।

0 comments:

Post a Comment