पुणे में 1 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

न्यूज डेस्क: महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण पुणे में बंद स्कूल-कॉलेज एक फरवरी से खोले जाएंगे। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दी हैं। साथ ही साथ कहां है की  स्टूडेंट को स्कूल या कॉलेज भेजना है या नहीं, यह अभिभावक तय करें।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है की पहली से आठवीं क्लास तक स्कूल आधे दिन के रहेंगे। यानि की बच्चों को दोपहर बाद छुट्टी मिल जाएगी। वहीं नौवीं से आगे की क्लासेस फुल टाइम चलेंगी। पहले की तरह क्लास संचालित की जाएगी।

उन्होंने कहा है की स्कूल शुरू रहते हुए भी विद्यार्थियों को स्कूल भेजना जरूरी नहीं होगा। इस बारे में अभिभावक खुद फैसला लें। अभिभावक चाहें तो बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेज सकते और चाहें तो नहीं भी भेज सकते हैं। ये उनको तय करना हैं।

वहीं अजित पवार ने 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर जोर देने की भी बात कहीं उन्होंने कहा कि 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन स्कूलों में ही करने का प्रबंध किया जाएगा। जल्द से जल्द सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

0 comments:

Post a Comment